कॉमनवेल्थ गेम्स खेलेगा वेल्डर का बेटा:भरपेट खाना और नौकरी मिल सके इसलिए जूडो प्लेयर बने विजय यादव,
July 23, 2022
अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज:पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, यहां देखें नई ब्याज दरें
July 23, 2022

83 पर सिमटी टीम साउथ अफ्रीका:इंग्लैंड ने उसे वनडे में दूसरी बार इस स्कोर पर आउट किया, 118 रन से जीता मुकाबला

साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों के समान बिखर गई। उसके बैट्समैन इंग्लैंड के 201 रनों के जवाब में 83 रन ही बना सके। वर्ल्ड चैंपियन ने साउथ अफ्रीका को वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 83 के स्कोर पर आउट किया है। इससे पहले उसने ऐसा 2008 में नॉटिंघम में किया था। तब ग्रीम स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे।

टीम की खराब बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके टॉप-4 बैट्समैन महज 5 रन ही बना सके। इसमें से 3 को तो तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉफली ने आउट किया। बाकी का काम स्पिनर्स ने कर दिया। आदिल राशिद ने 3 तो मोइन अली ने 2 विकेट झटके। टॉफली को भी दो विकेट मिले।

गेंदबाजों के इस दमदार प्रदर्शन का इनाम इंग्लैंड को 118 रनों की बड़ी जीत के रूप में मिला। उसने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार साउथ अफ्रीका को 100 से ज्यादा अंतर से हराया है। इस जीत से मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने चेस्टर ली स्ट्रीट में 62 रनों से जीता था। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 24 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा।

मोइन की गेंद पर क्लासेन को स्टंप कर बटलर ने मेहमानों की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

मोइन की गेंद पर क्लासेन को स्टंप कर बटलर ने मेहमानों की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

साउथ अफ्रीका ने 6 रन पर गंवा दिए थे 4 विकेट
202 रन के सामान्य से लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बेहद खराब शुरुआत की। उसके टॉप-3 बैट्समैन रीस टॉफली और डेविड विली गेंदों के सामने ढेर हो गए। इनमें से क्विटन डिकॉक (5) ही खाता खोल सके। मलान, रासी वान डर डुसें और एडेन मार्करम अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

ऐसे में हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ मोर्चा संभाला और टीम की वापसी की नाकाम कोशिश की। यहां मिलर 27 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्हें सैम करेन ने आउट किया। कुछ देर बार क्लासेन भी 33 रन के निजी स्कोर पर मोइन अली को विकेट दे बैठे।

मोइन और राशिद की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज
अंत में एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई। राशिद और मोइन अली ने मिलकर निचले क्रम को वापस भेजा। बीच में क्लासेन (33) की कुछ रन बना सके। सैम करेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 35 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES