रणवीर सिंह के फोटोशूट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन:पति की फोटोज देख इम्प्रेस हुई थीं दीपिका
July 23, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स खेलेगा वेल्डर का बेटा:भरपेट खाना और नौकरी मिल सके इसलिए जूडो प्लेयर बने विजय यादव,
July 23, 2022

टीवी सितारे कह गए अलविदा:मलखान से लेकर डॉक्टर हाथी, नट्टू काका तक, पॉपुलर किरदारों में नजर आए

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। एक्टर शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का रोल निभाते थे। उन्हें इस किरदार के जरिए दौलत, शोहरत और प्रसिद्धि भी खूब मिली।

उनके अलावा भी टीवी की दुनिया के कई ऐसे सितारे हैं जो पॉपुलर किरदार निभाकर लोगों के दिल में बस गए लेकिन फिर अचानक दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए सबसे दूर चले गए।

घनश्याम नायक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था। 77 साल के घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाकर घनश्याम नायक सालों तक छोटे परदे पर छाए रहे।

कवि कुमार आजाद

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ.हाथी का रोल प्ले करने वाले कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई, 2018 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 46 साल में उनके निधन से भी उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा था। आजाद बिहार से भागकर मुंबई आ गए थे। उनकी जेब में फूटी कौड़ी नहीं थी। कई रातें फुटपाथ पर गुजारी थीं। धीरे-धीरे उन्हें कुछ टीवी शो में छोटा-मोटा रोल मिलना शुरू हुआ। लेकिन पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली। वे इस शो से 2009 में जुड़े थे।

सुरेखा सीकरी

सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से 16 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था। वे 75 साल की थीं। सीरियल बालिका वधू में उन्होंने दादी सा की भूमिका निभाई थी। सुरेखा सीकरी को पहले 2018 में महाबलेश्वर में एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वे गिर गई थीं, जिससे उसके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता ही गया और उनका निधन हो गया।

प्रत्यूषा बनर्जी

बालिका वधू की आनंदी यानी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी। 24 साल की प्रत्यूषा का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रत्यूषा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम घसीटा गया।

सिद्धार्थ शुक्ला

बालिका वधू में आनंदी के पति शिव का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ का 2 सितंबर,2021 को 40 साल की उम्र में निधन हो गया। सिद्धार्थ ने कथित तौर पर सुबह लगभग 3 बजे असहज महसूस किया था और बाद में उन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर भी बने थे।

सुशांत सिंह राजपूत

‘ड्राइव’, छिछोरे’ और ‘केदारनाथ’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके सुशांत सिंह राजपूत का निधन महज 34 साल की उम्र में हो गया था। सुशांत फिल्मों में जगह बनाने से पहले टेलीविजन की दुनिया में जान-माना नाम थे। उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाकर पहली बार बतौर एक्टर अपनी पहचान बनाई थी। एक्टर ने 14 जून,2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES