सेना सबकी लेकिन, रेजिमेंट जाति के नाम पर: 200 साल पुराने इस सिस्टम में ही काम करेंगे, अंग्रेजों ने रेजिमेंट जाति के हिसाब से बनाए
July 22, 2022
कुरुक्षेत्र में राजपुरा के दंपति की मौत:शाहबाद के पास पलटी गाड़ी; मलेशिया से आ रही बेटी को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे
July 22, 2022

शादी की पार्टी नहीं देने पर फोड़ा सिर:पहले मांगी शराब, पिलाने से मना किया तो मारपीट पर उतरे, मारी बोतल

शादी की पार्टी नहीं तो युवकों ने एक शख्स का सिर फोड़ दिया। युवकों ने घायल से शराब की पार्टी मांगी थी। उसने देने से मना किया तो वे मारपीट करने पर उतर आए और उसके सिर में बोतल दे मारी। शरीर पर भी बोतल से वार किए। घटना हरियाणा के रोहतक जिले के गांव किलोई की है।

गांव में अनाज मंडी में दो साथी बैठे हुए थे। इसी दौरान कलोई निवासी तीन युवक आए और एक युवक से शादी की पार्टी मांगने लगे। जब युवक ने पार्टी देने से मना किया तो वे गाली-गलौज करते हुए झगड़ने पर उतारू हो गए। गांव पाकशमा निवासी प्रशांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्राला चलाता है।

उसके पास गांव कलोई निवासी रोहित भी रहता है, जिसके साथ उसकी दोस्ती है। गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने दोस्त रोहित के साथ गांव कलोई अनाज मंडी भालोठ-कलोई रोड पर बैठा था। इसी दौरान गांव कलोई निवासी तीन युवक आए। उन्होंने रोहित को शादी की पार्टी देने के लिए कहा।

रोहित की करीब 10 दिन पहले ही शादी हुई थी, इसलिए तीनों युवक पार्टी में शराब आदि की मांग कर रहे थे। रोहित ने मना किया तो उक्त तीनों युवकों ने गाली-गलौज करना आरंभ कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि वे मारपीट करने लगे। तीनों ने शराब की एक बोतल प्रशांत के सिर में दे मारी।

झगड़े में घायल प्रशांत

झगड़े में घायल प्रशांत

सिर में मारी बोतल

प्रशांत ने बताय कि जब उसने युवकों को गालियां देने से मना किया गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों में से एक ने वहां पड़ी खाली बोतल उठाकर प्रशांत के सिर में दे मारी। जिस कारण वह घायल हो गया और खून से लथपथ भी हो गया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-ठंडे से हमला कर दिया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

रोहित ने बीच-बचाव करते हुए उसे छुड़वाया। झगड़े में घायल प्रशांत को उपचार के लिए किलोई के अस्पताल में लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी घायल के बयान दर्ज किए और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES