इंग्लैंड टेस्ट टीम के चीफ कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को सही ठहराया है। वे इसे सकारात्मक तौर पर देखते हैं। लेकिन, वे श्योर नहीं हैं कि बिजी शेड्यूल के बीच यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए ट्रेंड नहीं बनेगा। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मानते हैं कि यह इंग्लिश ऑलराउंडर को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ऑलराउंडर द्वारा लिए गए कॉल से खुश हैं, तो मैकुलम ने कहा- ‘हां, निश्चित रूप से मैं हूं।’ वे हमारी टेस्ट टीम के कप्तान हैं और मैंने उन्हें टीम के साथ इतने कम समय में जो काम करते देखा है, वह मुझे उत्साहित करता है।
जाहिर है कि हम बेन स्टोक्स को तीन रूपों में खेलते हुए देखना पसंद करेंगे, वह एक सुपरस्टार हैं।
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के हीरो रहे 31 साल के बेन स्टोक्स ने इस फॉर्मेट से यह कहते हुए अचानक संन्यास ले लिया था कि तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए अनसस्टेनेबल है। स्टोक्स ने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरा शरीर मुझे बिजी शेड्यूल के कारण निराश कर रहा है। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत हैरान कर दिया था। स्टोक्स के संन्यास ने सभी का ध्यान क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल की ओर खींचा था।