अकासा ने शुरू की टिकट बुकिंग:सबसे सस्ता टिकट 3282 रुपए, पहली फ्लाइट 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद जाएगी
July 22, 2022
कैथल में ट्राले ने कांवड़ियों को रौंदा:हिसार के युवक की मौत, 5 की हालत गंभीर, क्योड़क के पास हादसा
July 23, 2022

मारुति की ऑल्टो का नया वैरिएंट जल्द:टेस्टिंग के दौरान दिखी इसकी झलक, पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे आप

मारुति भारत में ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है। साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की ऑल्टो कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। 20 सालों में कंपनी ने ऑल्टो की 40 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। हालांकि, फिर इसकी सेल में गिरावट आने लगी, लेकिन अब एक बार फिर यह कार नए अवतार में दस्तक देने वाली है।

कंपनी ने शुरू कर दी टेस्टिंग
रिपोर्टों में कहा गया है कि मारुति ने नई ऑल्टो की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लीक हुई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है। नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पुराने मॉडल से होगी अलग
इस कार की लीक रिपोर्टों की मानें तो ऑल्टो के आने वाला वैरिएंट पुराने मॉडल से अलग होगा। इसे नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है। इनमें कहा जा रहा है कि कार मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों के टक्कर लेने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है।

दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं
ऑल्टो के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरिएंट थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा। इसमें नया K10C 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है। रिपोर्टों में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी न्यू ऑल्टो को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

CNG वैरिएंट भी आने की उम्मीद
ऑल्टो के थर्ड जेनरेशन मॉडल में बदलावों की बात करें तो इसके हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स में चेंज देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मेश ग्रिल के फ्रंट बंपर को भी बदला जा सकता है। एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि मारुति सुजूकी नई ऑल्टो को CNG वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है, ताकि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES