कैपिटल हिंसा में ट्रम्प ने एक्शन नहीं लिया:जांच कमेटी बोली- ट्रम्प 187 मिनट तक डायनिंग रूम में बैठे रहे, सब टीवी पर देख रहे थे
July 22, 2022
अकासा ने शुरू की टिकट बुकिंग:सबसे सस्ता टिकट 3282 रुपए, पहली फ्लाइट 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद जाएगी
July 22, 2022

ब्रिटेन में स्टूडेंट्स के सामने लिविंग क्राइसिस:9% महंगाई बढ़ी; छात्र नहीं दे पा रहे हैं किराया, सड़क पर सोने को मजूबर

ब्रिटेन में 9% महंगाई बढ़ने के कारण विदेशों में पढ़ाने वाले छात्रों के सामने लिविंग क्राइसिस तेजी से बढ़ रही है। ये छात्र किराया नहीं दे पा रहे हैं। जो छात्र अपने रिश्तेदारों के घर पर रह रहे थे, बढ़ती महंगाई के कारण उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में कुछ छात्र सड़क पर सोने को मजबूर हैं।

कोई अपने दोस्तों के यहां जाकर रह रहा है, तो कोई पार्ट टाइम जॉब तलाश रहा है ताकि वह भी अपने लिए बेहतर घर की तलाश कर सके। करीब 12% छात्र ऐसे है जिनके पास कोई छत नहीं है। 5.3% ड्रॉप आउट और हाल ही में पासआउट हुए छात्र भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। यह खुलासा हायर एजुकेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट (हेपी) में पब्लिश हुए नेशनल यूनियन ऑफ स्टूडेंट इन स्कॉटलैंड के सर्वे में हुआ है।

होमलेस होने की समस्या के चलते छात्र पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं।

महंगाई बढ़ने से छात्र परेशान
इस गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए शहरों में रह रहे विदेशी छात्रों को हो रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस साल महंगाई बढ़ने के कारण छात्रों के लिए रहने के साथ-साथ भोजन और बिजली के बढ़े हुए दाम परेशानी का कारण बने हुए हैं।

यूनिवर्सिटी नहीं कर रही मदद
कई यूनिवर्सिटी के छात्रों को यह परेशानी है, लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई उचित व्यवस्था इन छात्रों के लिए नहीं की जा रही हैं। लिहाजा छात्रों को पढ़ाई के अलावा अपना अतिरिक्त खर्च के लिए ज्यादा तनाव का सामना करना पड़ रहा हैं। लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी के प्रो. पेट्रिक मुलरेनन का कहना है कि सरकार को इन संघर्षरत छात्रों की अतिरिक्त सहायता पर विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES