ट्विंकल को समझाने में अक्षय को लगते हैं 2-3 घंटे:बोले- पैर छू कर करता हूं लाइन क्रॉस न करने की गुजारिश
July 22, 2022
भारत Vs वेस्टइंडीज पहला वनडे आज:16 साल से विंडीज में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
July 22, 2022

कॉफी विद करण 7:एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य के बारे में पूछने पर बोलीं सामंथा, हमें एक कमरे में बंद किया तो आपको चाकू-छुरी छुपाने पड़ेंगे

‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में सामंथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार साथ पहुंचे थे। चैट शो पर सामंथा ने एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य से अलग होने के बारे में बात की है। सामंथा ने कहा कि उन्हें नागा के साथ एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो चाकू-छुरी जैसी चीजें छुपा के रखनी पड़ेंगी क्योंकि कुछ भी हो सकता है। साथ ही एक्ट्रेस ने पूर्व पति से 250 करोड़ एलिमनी की मांग करने वाली अफवाहों पर भी रिएक्शन दिया है।

सामंथा और नागा के बीच अब भी हैं हार्ड फीलिंग्स
सामंथा ने बताया कि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद काफी परेशानी हुई। उन्होंने कहा, “यह बहुत मुश्किल रहा, लेकिन अभी ठीक है। मैं पहले से और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई हूं।” साथ ही एक्ट्रेस यह भी एडमिट किया कि उनके और नागा के बीच में अभी भी हार्ड फीलिंग्स हैं।

सामंथा ने कहा, “अगर आप हम दोनों को एक रूम में बंद कर दो तो आपको चाकू-छुरी जैसी नुकीली चीजें छुपानी पड़ेंगी। अभी हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वक्त के साथ सब सही हो जाएगा।”

250 करोड़ एलिमनी लेने पर सामंथा का रिएक्शन
करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि आपने अपने बारे में सबसे खराब बात क्या पढ़ी है? इस पर सामंथा ने कहा, “कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपए लिए हैं। मैं रोज सुबह उठकर सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है।”

सामंथा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सामंथा ने आगे कहा, “ट्रोलर्स ने पहले 250 करोड़ एलिमनी के बारे में कहानी बनाई, फिर उन्हें लगा कि ये विश्वसनीय कहानी नहीं लग रही है। तो उन्होंने दूसरी कहानी बनाई कि मैंने प्री-नप साइन किया है, तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं। यह बहुत अच्छा था।”

2017 में हुई थी शादी
सामंथा रुथ ने अक्टूबर 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। शादी के लगभग 4 साल बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। बता दें, शादी से पहले सामंथा और नागा ने लगभग तीन साल तक डेट किया था। दोनों ने ‘मनम’, ‘ये माया चेसावे’ और ‘ऑटोनगर सूर्या’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES