राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग:सांसदों के वोटों की गिनती पूरी; मुर्मू को 540 और यशवंत को 208 वोट मिले, राज्यों की काउंटिंग शुरू
July 21, 2022
‘पुष्पा-2’ में मनोज बाजपेयी की एंट्री?:फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार के लिए मेकर्स ने किया अप्रोच,
July 21, 2022

 तावडू  DSP सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार:सुरेंद्र सिंह अमर रहे के लगे नारे; शहीद को दी गई मिट्‌टी

हरियाणा के मेवात जिले के तावडू में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई को अंतिम विदाई के तहत उनके खेत में मिट्‌टी दी गई। इस मौके पर पूरा माहौल गमगीन हो गया और हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। इससे पहले दोपहर को उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंच गया है। स्कूली बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रास्ते में खड़े होकर शहीद सुरेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद पार्थिव देह को स्कूल में रखा गया और ग्रामीणों ने श्रद्धाजंलि दी। हरियाणा पुलिस के डीजीपी पीके अग्रवाल सहित आला अधिकारी,राजनेता भी श्रद्धाजंलि देने पहुंचे।

इसके बाद तिरंगे में लिपटे उनके शव को घर में ले जाया गया। इसके बाद तिरंगे को उनके भाई को सौंपा गया। शव को देखते ही पत्नी, बेटा और बेटी शव से लिपट लिपट कर रोए। परिवार ने उन्हें सेल्यूट किया और ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं दोनों जुड़वा पोतों ने भी अपने दादा को नमन किया। इसके बाद शव को खेतों में ले जाकर मिट्‌टी देकर अंतिम संस्कार किया गया। परिवार ने सरकार से उन्हें शौर्य चक्र देने की मांग की है। हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि नुंह जिले को अतिरिक्त फोर्स दी गई है। यदि परिवार की शहीद को शौर्य चक्र देने की मांग है तो हम यह डिमांड सरकार के पास भेज देंगे।

बारिश के कारण खेतों में भर गया था पानी

हालांकि पहले उनके शरीर को सुबह 10 बजे मिट्टी दी जानी थी, परंतु रात 2 बजे से हो रही बारिश के कारण खेत में पानी भर गया। जिस कारण मिट्टी देने में अब समय लगेगा। क्योंकि जब तक बारिश नहीं रूकती, तब तक यह रस्म पूरी नहीं की जा सकेगी। जिस खेत में उन्हें मिट्‌टी दी जानी है, उसमें से पानी निकालने के लिए ग्रामीण सुबह से लगे हुए है, पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाए गए है। पुलिस के आला अधिकारी भी ढाणी में पहुंचे हुए है।

शहीद डीएसपी के पार्थिव शव को लेकर जाते हुए वाहन

शहीद डीएसपी के पार्थिव शव को लेकर जाते हुए वाहन

दोपहर 12 बजे शहीद का शव हिसार सिविल अस्पताल की मोर्चरी से गांव में बने शहीद मदन लाल स्मारक स्थल के लिए रवाना हो गया और वहां पर राजकीय सम्मान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उनके खेत में मिट्टी दी जाएगी।

खेत से पानी निकालते हुए ग्रामीण।

खेत से पानी निकालते हुए ग्रामीण।

इससे पहले उनका शव मंगलवार रात को हिसार सिविल अस्पताल में पहुंच गया था। शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के घर पर शोक प्रकट करने के लिए क्षेत्र के मौजिज लोग पहुंच रहे हैं। शहीद के भाई प्रिंसिपल सुभाष बिश्नोई ने बताया कि उन्हें उनकी हिस्से में आई जमीन में मिट्टी दी जाएगी।

मौत पर बिलखता परिवार।

मौत पर बिलखता परिवार।

तावडू में खनन माफिया ने की हत्या

डीएसपी सुरेंद्र की मंगलवार को तावडू में खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी थी। डीएसपी अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए उस जगह पर पहुंचे थे, परंतु खनन माफिया ने उन्हें मार डाला। हत्या के बाद उनकी पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।

बुधवार को उनकी पत्नी कौशल्या पति के जाने के गम में बेसुध हो गई थी, जिसके चलते डॉक्टर को भी बुलाया गया था। सारंगपुर के सरपंच और ग्रामीणों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही शहीद के नाम पर स्कूल का नाम, खेल स्टेडियम या सड़क का नाम रखने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES