अमीरों में चौथे नंबर पर अडाणी:नेटवर्थ बढ़कर 9.2 लाख करोड़ हुई, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ा
July 21, 2022
चीन में बैंकों के सामने टैंक तैनात:कस्टमर्स के अकाउंट फ्रीज, बैंक जाने पर रोक; 1978 में भी इसी तरह प्रदर्शन कुचला था
July 21, 2022

आधार कार्ड गुम होने पर न हों परेशान:घर बैठे आसानी से बनवा सकते हैं नया कार्ड, यहां जानें इसकी पूरी प्रोसेस

अगर आपका आधार कार्ड वहीं गुम हो गया है या पुराना आधार कार्ड खराब तो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आप आसानी से घर बैठे ही नया आधार कार्ड मंगवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप PVC आधार कार्ड भी मंगवा सकते हैं।

पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।

देना होता है 50 रुपए का चार्ज
नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए का फीस देना होगा। इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं।

कैसे बनवा सकते हैं PVC आधार कार्ड?

  • इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।
  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
  • इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं नया कार्ड
अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

बाजार में बने कार्ड मान्य नहीं
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। UIDAI के द्वारा बनाया गया कार्ड ही मान्य होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES