पेबल स्पार्क स्मार्टवॉच लॉन्च:एक क्लिक में कॉल का रिप्लाई दे सकेंगे, स्टैंडबाय मोड पर 5 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा
July 18, 2022
UP रोडवेज चालक-परिचालक की गुंडागर्दी:पानीपत में बस में सवारी को पीटा; गर्मी की वजह से बस जल्दी चलाने को कहा था
July 18, 2022

मारुति सुजुकी :अब नए सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग्स मिलेंगे, कीमत 4.25 लाख रुपए से शुरू

मारुति सुजुकी ने अपनी मिनी SUV यानी एस-प्रेसो का नया मॉडल (2022) लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को नेक्स जनरेशन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कार में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि पहले से आ रहे मॉडल की तुलना में ज्यादा होगा। बता दें कि इसमें अभी 21.7 kmpl का माइलेज मिलता हैं।

स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ डायनमिक सेंटर कंसोल मिलेगा।

स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ डायनमिक सेंटर कंसोल मिलेगा।

न्यू एस-प्रेसो के Vxi(O) और Vxi+(O) AGS वैरिएंट 25.30 Km/l जबकि Vxi/Vxi+ MT 24.76 km/l और Std/Lxi MT में 24.12 km/l का माइलेज मिलेगा। इतना ही नहीं, नए मॉडल के सभी AGS वैरिएंट में ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs भी मिलेंगे।

वैरिएंट्स के मुताबिक 2022 मारुति एस-प्रेसो की कीमतें

नई एस-प्रेसो के वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम, रुपए)
Std. MT4.25 लाख
Lxi MT4.95 लाख
Vxi MT5.15 लाख
Vxi+ MT5.49 लाख
Vxi (O) AGS5.65 लाख
Vxi+ (O) AGS5.99 लाख
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉइस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा

स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉइस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा

दमदार इंजन और कम्फर्ट डिजाइन
न्यू एस-प्रेसो में नेक्स्ट जनरेशन K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। ये 49kW@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। नई एस-प्रेसो यूथफुलनेस, विटालिटी और एनर्जी को दिखाती है जो भारत के ‘गो-गेटर्स’ की तरह है। इसमें कमांडिंग ड्राइव व्यू, डायनेमिक सेंटर कंसोल, ज्यादा केबिन स्पेस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बोल्ड SUV जैसा एक्सटीरियर दिया है, जो ड्राइविंग के दौरान ज्यादा कम्फर्टेबल रहता है।

बड़ा सा केबिन मिलेगा।

बड़ा सा केबिन मिलेगा।

कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
2022 एस-प्रेसो में सेफ्टी के मामले में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस कार को कई मल्टी कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES