शिफ्ट हो गया है टीम इंडिया का पावर सेंटर:रोहित-विराट नहीं अब पंत-पंड्या हैं सबसे बड़े सुपरस्टार्स,
July 18, 2022
पंजाब उपचुनाव में इमरान खान की बड़ी जीत:20 में से 16 सीटें PTI ने जीतीं, शरीफ परिवार के गढ़ में फिर बड़ी सेंधमारी
July 18, 2022

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान:22 जुलाई को खेला जाना है पहला मुकाबला,

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 22 जुलाई से वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टीम इंडिया पहले ही वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर चुकी है।

सोमवार को वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में पूर्व कप्तान जेसन होल्डर की वापसी हुई है। होल्डर बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के चयन पैनल ने उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाने का फैसला किया है। CWI ने एक बयान में मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स की ओर से कहा गया है कि जेसन दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्हें टीम में वापस शामिल करने पर हमें खुशी है।

वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने टी-20 में हराया
बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कप्तान पूरन ने आखिरी टी-20 में 39 गेंदों पर 74 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है
वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच 22, 24 और 27 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल में खेलना है। उसके बाद 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।

यह है भारतीय वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES