भारत के वेयरेबल ब्रैंड पेबल (Pebble) ने नई स्मार्टवॉच पेबल स्पार्क लॉन्च की है। लो बजट वाली इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच के जरिए आप एक क्लिक में कॉल का रिप्लाई दे सकते हैं और इन बिल्ट माइक्रोफोन के जरिए बात भी कर सकते हैं।
पेबल स्पार्क की कीमत 1999 रुपए
कंपनी ने पेबल स्पार्क स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपए रखी है। स्मार्टवॉच की सेल्स एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। कंपनी का दावा है कि इस कीमत पर 1.7 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाली यह इकलौती स्मार्टवॉच है।
वॉच में ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
मल्टीपल वॉच फेस और स्वैपेबल स्ट्रैप मिलेगा
इसमें सर्कुलर डायल के साथ डिस्प्ले में फुल HD 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। इसमें मल्टीपल वॉच फेस और स्वैपेबल स्ट्रैप मिलता है। पेबल स्पार्क में कई स्मार्ट फीचर्स जैसे कि वन-टैप वॉयस असिस्टेंट और फाइंड माई फोन दिया गया है। इस लाइटवेट स्मार्टवॉच का वजन सिर्फ 45 ग्राम है।
स्टैंडबाय मोड पर 5 दिनों का बैटरी बैकअप
इसमें साइकिल चलाना, दौड़ना, टेनिस और बैडमिंटन जैसे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो आपकी फिटनेस को ट्रैक करते हैं। इसका हेल्थ सूट ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और बीपी समेत कई चीजों की मॉनिटरिंग करता है। पेबल स्पार्क में 180mAh बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने के बाद स्टैंडबाय मोड पर कम से कम 5 दिनों और 15 दिनों तक लगातार चलती है।