भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान:22 जुलाई को खेला जाना है पहला मुकाबला,
July 18, 2022
श्रीलंका में फिर इमरजेंसी:4 महीने में चौथी बार आपातकाल लगा, कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने घोषणा की
July 18, 2022

पंजाब उपचुनाव में इमरान खान की बड़ी जीत:20 में से 16 सीटें PTI ने जीतीं, शरीफ परिवार के गढ़ में फिर बड़ी सेंधमारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पंजाब उपचुनाव में बड़ा उलटफेर कर जीत हासिल की। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में PTI ने मुल्तान, डेरा गाजी खान, साहीवाल और खुशाब में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 12 सीटों पर उसे स्पष्ट बढ़त हासिल है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने हार स्वीकार करते हुए PTI को जीत की बधाई दी है। उपचुनाव में पार्टी की अगुआई करने वाली PML-N उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा हमें खुले दिल से चुनाव परिणामों को स्वीकार करना चाहिए।

लोगों के फैसले के आगे झुकना चाहिए- मरियम नवाज
मरियम ने पार्टी वर्कर्स से आत्मनिरीक्षण करते हुए कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने की बात कही। मरियम ने कहा- PML-N को खुले तौर पर परिणामों को स्वीकार करना चाहिए। लोगों के फैसले के आगे झुकना चाहिए। राजनीति में, हमेशा जीत और हार होती है। दिल बड़ा होना चाहिए। जहां भी कमजोरियां हों, उन्हें पहचानने और दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

अप्रैल तक पंजाब में थी PTI हुकूमत
पंजाब में इस साल अप्रैल तक PTI की ही सरकार थी। तब इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को हटाकर परवेज इलाही को कुर्सी देने का फैसला किया था। इलाही गुट के पास 8 सांसद थे, इमरान ने केंद्र में अपनी कुर्सी बचाने के लिए बुजदार की बली ली थी।

तब PTI के एक गुट ने इमरान की नाफरमानी कर पंजाब विधानसभा में PML-N के लिए वोट किया था। तब उन्होंने पार्टी के निर्देश के खिलाफ अवैध रूप से मतदान करने के लिए विधायकों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। जिससे राज्य की 20 विधानसभा सीट खाली रह गई थी।

शहबाज शरीफ तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके
पंजाब को शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद तीन पर पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार के उपचुनाव में भी पार्टी अभियान की कमान नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के हाथ में थी। ऐसे में इमरान खान की जीत ने राज्य के साथ देश में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES