बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो कटरीना कैफ और उनके भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इलियाना और सेबेस्टियन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में हैं।
सूत्रों के अनुसार कपल को अक्सर लंदन में एक साथ घूमते हुए स्पॉट किया जाता है। वहीं इलियाना और सेबेस्टियन एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।
इलियाना ने नहीं किया रिलेशनशिप को ऑफीशियल
दरअसल 16 जुलाई को कटरीना के बर्थडे के मौके पर इलियाना ने सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की। फोटो में विक्की, कटरीना, इलियाना डिक्रूज, सेबस्टियन, इसाबेल कैफ, आनंद तिवारी और मिनी माथुर नजर आ रहे हैं। कटरीना की पार्टी में इलियाना और सेबेस्टियन को देखे जाने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
2020 में हुआ था इलियाना का ब्रेकअप
इलियाना की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘मैं तेरा हीरो’, ‘रुस्तम’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने साउथ की ‘पोकिरी’, ‘किक’, ‘जुलायी’ और ‘केडी’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। इलियाना इससे पहले ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं। लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया था।
वहीं सेबेस्टियन यूके में रहने वाले मॉडल हैं और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कटरीना कैफ के भाई हैं। सेबेस्टियन को आखिरी बार मुंबई और राजस्थान में अपनी बहन की शादी के दौरान स्पॉट किया गया था।