उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! अब सांसदों ने की बगावत, शिंदे गुट की बैठक में ऑनलाइन रहे मौजूद

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले हाथ से सत्ता निकल गई वहीं अब पार्टी को बचाने की जद्दोजहद जारी है. जिसमें हर रोज नया मोड़ आ जाता है. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना शिंदे गुट की बैठक में शिवसेना के 13-14 सांसद ऑनलाइन उपस्थित हुए थे. 

बता दें कि, पहले ही शिवसेना के 55 विधायक दो गुटों में बंट गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे को 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि 15 विधायकों पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं. वहीं अब शिंदे गुट ने 12-14 सांसदों के साथ आने का दावा किया है. 

एक हफ्ते पहले ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सांसदों की बैठक ली थी. ये बैठक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई थी. ज्यादातर शिवसेना सांसदों ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने की बात कही थी. इस बैठक में शिवसेना के 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 ने भाग लिया था. हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि लोकसभा में पार्टी के 18 सदस्यों में से 15 ने उद्धव ठाकरे के निजी आवास पर हुई बैठक में भाग लिया.

बहरहाल, सांसदों के सुझाव को मानते हुए उद्धव ठाकरे ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का एलान किया था. क्योंकि पहले ही बागी विधायकों की वजह से उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता निकल चुकी है. इसलिए वो अब पार्टी बचाने के लिए सांसदों का साथ चाहते हैं. बता दें कि, महाराष्ट्र में 18 लोकसभा के सांसदों के अलावा, केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव से कलाबेन डेलकर भी शिवसेना सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में भी शिवसेना के तीन सांसद हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कुरुक्षेत्र हादसे में युवक की मौत:मनाली घूमकर दिल्ली लौट रहे थे दोस्त; GT रोड पर ट्रक ने कुचला, एक घायल
    July 18, 2022
    राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग:सांसदों के वोटों की गिनती पूरी; मुर्मू को 540 और यशवंत को 208 वोट मिले, राज्यों की काउंटिंग शुरू
    July 21, 2022