फिल्ममेकर महेश भट्ट जल्द ही ग्रैंडफादर यानी की नाना बनने जा रहे हैं। फिल्ममेकर ने हाल में एक मीडिया इंटरव्यू में नाना का रोल निभाने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि ये थोड़ा मुश्किल रोल है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।
ग्रैंडफादर का निभाने पर महेश भट्ट का रिएक्शन
महेश भट्ट ने कहा, “ये एक ऐसा रोल है जिसे निभाना थोड़ा मुश्किल है।” फिल्ममेकर ने बताया कि वो अभी भी आलिया जैसी टैलेंटेड बेटी के पिता का रोल निभा रहे हैं और अब उन्हें इस बात का आश्चर्य होता है कि जल्द ही उनकी बेटी मां बनने वाली है। उन्होंने कहा, “आप आश्चर्य से आसमान की तरफ देखते हैं।”
नाना बनने को लेकर बेहद खुश हैं फिल्ममेकर
आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “मेरे बेबी के बेबी होने वाला है। मैं रणबीर और आलिया के लिए बेहद खुश हूं। हमारी ट्राइब ऐसे ही बढ़ती रहे और अब मुझे अपनी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण रोल के लिए तैयार होना पड़ेगा। ग्रैंडफादर के रोल एक ग्रैंड डेब्यू होने वाला है।”
27 जून को की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
आलिया ने कुछ हफ्ते पहले 27 जून को अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। फोटो में एक्ट्रेस अपने पति रणबीर के साथ सोनोग्राफी कराते हुए दिख रही हैं। आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा, “हमारा बेबी…जल्द आने वाला है।” बता दें, आलिया और रणबीर की शादी इस साल 14 अप्रैल को हुई थी।
हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस
आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आएंगे। मच अवेटेड फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया जल्द ही नेटफ्लिक्स की ‘डार्लिंग्स’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस हाल ही में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर भारत वापस लौटी हैं। उनके पास करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी है।
रणबीर की अपकमिंग रिलीज ‘शमशेरा’
वहीं रणबीर कपूर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म इस महीने 22 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा एक्टर, रश्मिका मंदाना के साथ ‘एनिमल’ में दिखेंगे और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।