भारत के ब्रैडमैन सरफराज का इंटरव्यू:कोहली ने ओवरवेट होने के कारण बाहर निकाला था, पिछले रणजी सीजन में 122 की औसत से रन
July 16, 2022
हरियाणा के हिसार के बरवाला में रेलवे ट्रैक उखाड़ा:SFJ ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी; 64 लॉक उखड़े मिले, मरम्मत
July 16, 2022

टी-20 वर्ल्ड कप की सभी 16 टीमों के नाम फाइनल:जिम्बाब्वे, नीदरलैंड ने किया क्वालिफाई; भारत सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वॉलिफाई कर लिया है। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 16 टीमों का फैसला हो गया है। भारत सहित 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 8 टीमों में 4 टीमें पहले राउंड के बाद सुपर-12 में पहुंचेंगी।

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वॉलिफायर बी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने USA को हरा दिया। अब ये दोनों टीमें क्वालिफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी की है।

इससे पहले 18 से 24 फरवरी तक क्वालिफायर-ए के मुकाबले खेले गए थे। क्वालिफायर-ए से आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। क्वालिफायर-ए के मुकाबले ओमान में खेले गए थे।

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा क्वॉलिफायर बी का फाइनल
क्वॉलिफायर बी का फाइनल जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सात विकेट से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में नीदरलैंड ने एक ओवर बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया।

16 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
ICC ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम के मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। 2014 की चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES