कमाल आर खान ने सुष्मिता सेन को बताया सच्ची देशभक्त:बोले ललित तुमने देश को लूटा, अब सुष तुम्हें लूट रहीं; ये कोई क्राइम नहीं
July 15, 2022
श्रीलंका संकट:स्पीकर अभयवर्धने ने किया गोटबाया के इस्तीफे का ऐलान, कहा- 7 दिन के अंदर देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा
July 15, 2022

1985 एयर इंडिया धमाके के आरोपी सिख नेता की हत्या:कनाडा में घर के पास गोली मारी; हमलावर जिस कार से आए थे, उसे भी जला गए

1985 एयर इंडिया धमाके के आरोप से बरी हुए सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गुरुवार देर रात कनाडा के वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उनके घर के पास तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। फायरिंग काफी करीब से की गई थी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रिपुदमन पर एयर इंडिया के विमान कनिष्क को हाईजैक कर धमाके से उड़ाने का केस चला था। हालांकि, वे इस केस से बरी हो गए थे।

रिपुदमन को गोली क्यों मारी गई, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस को आशंका है कि हमलावर कार से आए थे, फिर बाइक पर सवार होकर रिपुदमन के नजदीक गए और गोलियां चला दीं। बाद में सबूत मिटाने के लिए उन्होंने कार को जला दिया। जलती कार के फुटेज सामने आए हैं। यह कार हत्या वाली जगह से कुछ दूर ही जलती मिली। रिपुदमन के परिवारवालों ने बताया, ‘जब वे कार से ऑफिस से घर जा रहे थे, तब उन पर हमला हुआ है।’

रिपुदमन 1972 में कनाडा गए। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत कैब ड्राइवर के तौर पर की।

रिपुदमन 1972 में कनाडा गए। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत कैब ड्राइवर के तौर पर की।

रिपुदमन पहले खालिस्तान मूवमेंट के हिमायती थे
रिपुदमन पहले खालिस्तान मूवमेंट के हिमायती थे, लेकिन बाद में उनकी विचारधारा बदल गई थी। आखिरी समय तक वे सिख समुदाय के लोगों को अलगावादी नेताओं से दूर रहने के लिए प्रेरित करते थे। इस साल जनवरी में उन्होंने PM मोदी की तारीफ की थी। इसके साथ ही सिख समुदाय के लिए उठाए गए कदमों के लिए मोदी सरकार का आभार व्‍यक्‍त किया था। दावा किया जा रहा है कि मोदी की तारीफ करने की वजह से मलिक की हत्‍या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES