1985 एयर इंडिया धमाके के आरोपी सिख नेता की हत्या:कनाडा में घर के पास गोली मारी; हमलावर जिस कार से आए थे, उसे भी जला गए
July 15, 2022
बिल गेट्स दुनिया के अमीरों में नहीं चाहते नाम:इसके लिए 1.60 लाख करोड़ रुपए दान करेंगे,
July 15, 2022

श्रीलंका संकट:स्पीकर अभयवर्धने ने किया गोटबाया के इस्तीफे का ऐलान, कहा- 7 दिन के अंदर देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा

गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को सात दिन के अंदर नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को गोटबाया राजपक्षे ने कानूनी तौर पर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है।

अभयवर्धने ने बताया कि अब ससंद की बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि वे सांसदों के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, ताकि वे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले सकें। राष्ट्रपति चुनाव 22 जुलाई को तय किया गया है।

मालदीव से सिंगापुर पहुंचे गोटबाया
वहीं, श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अब सिंगापुर पहुंच गए हैं। सऊदी एयरलाइंस का एक विमान गुरुवार शाम उन्हें लेकर सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। उनके साथ पत्नी और दो बॉडीगार्ड भी थे। गोटबाया एयरपोर्ट पर पत्नी संग शॉपिंग करते दिखे। तस्वीर श्रीलंका के अखबार डेली मिरर ने शेयर की है।

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के एक शोरूम में मौजूद गोटबाया और उनकी पत्नी। ट्विटर पर यह तस्वीर डेली मिरर ने एक पैसेंजर के हवाले के शेयर की है।

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के एक शोरूम में मौजूद गोटबाया और उनकी पत्नी। ट्विटर पर यह तस्वीर डेली मिरर ने एक पैसेंजर के हवाले के शेयर की है।

उधर, सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा, गोटबाया राजपक्षे निजी यात्रा पर आए हैं। उन्होंने न शरण मांगी है, न उन्हें शरण दी गई है। अब गोटबाया के सऊदी अरब जाने की अटकलें हैं।

सेना ने राष्ट्रपति भवन से भीड़ को हटाया
श्रीलंका में गुस्साई भीड़ से निपटने की जिम्मेदारी सेना ने संभाल ली है। सेना ने राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री दफ्तर समेत प्रशासनिक इमारतों से जनता को हटा दिया है। जनता को संसद में घुसने से रोकने के लिए टैंक तैनात किए गए हैं। संसद के प्रवक्ता ने कहा कि गोटबाया ने इस्तीफा दे दिया है। इसलिए आज संसद का सत्र शुरू हो सकता है।

स्पीकर को मिल चुका है राजपक्षे का इस्तीफा
संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को राजपक्षे का इस्तीफा मिल चुका है। यह इस्तीफा श्रीलंका में सिंगापुर ऐंबैसी के माध्यम से मिला। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उन्होंने स्पीकर को इस्तीफा ई-मेल किया है। वहीं, राजपक्षे के इस्तीफे के बाद कोलंबो में लोग जश्न मनाते और डांस करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES