दिल्ली में गोदाम की दीवार गिरने से 5 की मौत:मलबे में कई मजदूर फंसे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
July 15, 2022
महेश भट्ट ने की आलिया की प्रेग्नेंसी पर बात:कहा- नाना बनने की खुशी, लेकिन इस रोल को निभाना थोड़ा मुश्किल होगा
July 16, 2022

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़:18 लड़के और 4 लड़कियां गिरफ्तार; पॉर्न मूवी का डर दिखाकर विदेशियों को ठगते थे

देश की राजधारी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ हैं। यहां से 18 लड़के और 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी अमेरिकी मूल के नागरिकों को पॉर्न मूवी देखने के दौरान बैंक डिटेल लीक होने का डर दिखाकर कंप्यूटर में पॉपअप भेजकर ठगी करते थे। सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त रूप से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर उद्योग विहार की लाल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रेड की। यहां से कॉल सेंटर संचालक सहित 22 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें 4 लड़कियां भी शामिल है। संचालक के पास कॉल सेंटर चलाने की कोई अनुमति नहीं मिली। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी अमेरिकी मूल के लोगों से संपर्क कर उन्हें वायरस ग्रस्त फर्जी मेल भेजते थे।

कॉल सेंटर में जांच करती पुलिस।

कॉल सेंटर में जांच करती पुलिस।

जिसको चाइल्ड पोर्नोग्रफी का डर दिखाकर बताते हैं कि उनकी बैंक डिटेल्स लीक हो चुकी है। जिसकी वजह से उनका बैंक बैलेंस इनसिक्योर है। जिसकी एवेज में लोगों से एंटीवायरस डाउनलोड कराने के नाम पर 200 से 900 डॉलर लेते थे। यह रकम गूगल-पे, ई-पे, स्टीम, एप्पल, बेस्टबे, टारगेट गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ली जाती थी। आरोपी पहले उद्योग विहार फेस-5 गुरुग्राम में अवैध कॉल सेंटर चलाते थे। जो वहां से बंद करके कुछ समय पहले एम लाल टावर तीसरी मंजिल पर शिफ्ट हुए थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कॉल सेंटर संचालक शशांक राठौड़, अभिषेक पांडे, कॉल सेंटर मैनेजर विवेक शिंदे, नीरज जोशी, सावंत सिंह चौहान, पार्थ शर्मा, तोकिर अंसारी, नरेन्द्र, विजय चौहान, जय भगेला, भिमेश, रोहित चौहान, दीप मेहता, वत्सल, प्रदीप, विशाल, गौरव शर्मा, अविष्कार विश्वास के रूप में हुई है। इसमें से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 3 लेपटॉप, 1 इंटरनेट मोरडम, लेन कंटेनर, 13 हजार 480 रुपए कैश बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी शशांक राठौड़, अभिषेक पांडे व मैनेजर विवेक शिंदे को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES