कमाल आर खान ने सुष्मिता सेन को बताया सच्ची देशभक्त:बोले ललित तुमने देश को लूटा, अब सुष तुम्हें लूट रहीं; ये कोई क्राइम नहीं

फिल्म इंडस्ट्री में कमाल आर खान विवादों को तूल देना और बिना बात के विवाद करने के लिए मशहूर हैं। वो बॉलीवुड की हर खबर पर नजर रखते और उसपर रिएक्ट करना कभी नहीं भूलते। अब हाल ही में उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और ललित मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, गुरुवार को ललित मोदी ने ट्वीटर पर सुष्मिता से अपनी शादी का ऐलान कर दिया और एक्ट्रेस को अपनी बेटर हाफ बताया था। हालांकि कुछ ही देर उन्होंने सफाई देते हुए लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।

सुष्मिता अमीरों को डेट करती हैं
इस खबर के आते ही कमाल ने तंज कसते हुए लिखा- ब्रो ललित मोदी तुम्हारे पास पर्याप्त पैसा है। तुम इंडिया को लूट कर भागे हो। सुष्मिता सेन तुम्हें सिर्फ पैसे के लिए डेट कर रही हैं, शादी करने के लिए नहीं। क्योंकि वो सिर्फ अमीरों को ही डेट करती हैं। तुमने शायद उनका ट्वीटर हैंडल नहीं देखा, इसीलिए सोचो कि तुम लोगों के बीच कितना प्यार है। हैव फन।

सुष्मिता सच्ची देशभक्त हैं
इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- और भाई ललित मोदी वैसे भी लूटेरे को लूटना क्राइम नहीं है। अगर वह तुम्हें लूट रही है, इसका मतलब है वह सच्ची देशभक्त है। हम भारतीय सुष्मिता सेन का सपोर्ट करते हैं।आल द बेस्ट सुष।

1994 में मिस यूनिवर्स, 96 में बॉलीवुड डेब्यू
सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था, जिसे पिछले साल इंटरनेशनल एम्मीज में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

दो बेटियों की सिंगल मॉम हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीशा और रिनी की सिंगल मॉम हैं। सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीशा 2010 में सुष्मिता के घर आईं। रिनी ने एक शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग फील्ड में कदम रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    रिया का घर सुशांत का ड्रग्स लेने का अड्‌डा था:ड्रग पेडलर के कहने पर पहली बार जॉइंट ट्राय किया,
    July 15, 2022
    1985 एयर इंडिया धमाके के आरोपी सिख नेता की हत्या:कनाडा में घर के पास गोली मारी; हमलावर जिस कार से आए थे, उसे भी जला गए
    July 15, 2022