कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई:पुलिस ने बताया हेट क्राइम, भारतीय दूतावास ने दोषियों पर एक्शन की मांग की
July 14, 2022
महंगाई से थोड़ी राहत:जून में थोक महंगाई दर घटकर 15.18% पर आई, लेकिन खाने-पीने का सामान हुआ महंगा
July 14, 2022

श्रीलंका में हिंसा:गोटबाया मालदीव छोड़ सिंगापुर भागने की फिराक में; संसद की सुरक्षा बढ़ाई, टैंक तैनात

श्रीलंका से भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे दो दिन से मालदीव में हैं।डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजपक्षे को सिंगापुर ले जाने के लिए निजी विमान मालदीव पहुंच गया है। वहीं, कोलंबो में विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। इस बीच संसद भवन की सुरक्षा के लिए टैंकों की तैनाती की गई है।

गोटबाया बुधवार देर रात भी मालदीव के वेलाना इंटरनेशनल हवाईअड्डे से सिंगापुर जाने की तैयारी में थे, लेकिन यहां हो रहे प्रदर्शन के डर से फ्लाइट छोड़ दी। मालदीव में रहने वाले श्रीलंकाई नागरिकों ने राजपक्षे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें वापस श्रीलंका भेजने की मांग की।

राष्ट्रपति राजपक्षे के भाई और पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे भी अमेरिका भाग गए हैं। उधर, स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि अब तक गोटबाया का इस्तीफा नहीं मिला है।

यह फोटो मालदीव के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

यह फोटो मालदीव के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

श्रीलंका में प्रदर्शनों में एक की मौत, 75 जख्मी
राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए सेना ने अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए हैं। काबू करने के लिए वे सिर्फ आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं या हल्का बल प्रयोग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 75 से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES