रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म शमशेरा, तो वहीं दूसरी तरफ जल्द अपने पापा बनने की खबर को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने जूनियर के सेट पर अपनी मां के साथ दिखाई दिए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतू कूपर अपने बेटे को गले लगाती हुई नजर आईं। इसके बाद नीतू ने पैपराजियों से कहा, ‘3 महीने से मेरा दिमाग खा रहे थे, अब खुश’। दरअसल, रणबीर और आलिया के पेरेंट्स बनने की खबर जब से सामने आई है, तभी से सोशल मीडिया पर बस इसी के चर्चे हैं। पैपराजी आए दिन नीतू से सवाल पूछते हैं जिसे लेकर नीतू ने कहा कि ‘अब पूछो रणबीर से जो पूछना है’।