हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। वे यहां देश की एकमात्र श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। जिला प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल दत्तात्रेय सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे।
विश्वविद्यालय की रिसर्च लैब का करेंगे निरीक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक,राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय निर्धारित साढ़े 3 घंटे के दौरान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ-साथ रिसर्च लैब का भी निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2:30 बजे MDU रोहतक के लिए रवाना होंगे।
विश्वविद्यालय दे रहा शोध को बढ़ावा
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बलदेव कुमार धीमान का कहना है कि विवि की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि ड्रग्स डिस्कवरी, क्लीनिकल रिसर्च व लिटरेरी विषयों में विश्व स्तरीय शोध कार्य विश्वविद्यालय में की जा रही है। भविष्य में शोध व नवाचार की बड़ी भूमिका रहने वाली है, जिसको पूरा करने के लिए आयुष विवि ने शोध एवं नवाचार विभाग की स्थापना की है। यह विभाग आयुष चिकित्सा प्रणाली के सभी अंगों को प्रमाणिकता प्रदान करेगा।