शिंजो आबे पर हमला कैमरे जैसी गन से किया:हमलावर ने हैंडमेड गन से 2 फायर किए, सभा में पत्रकार बनकर पहुंचा था
July 8, 2022
रणबीर कपूर के साथ आलिया के रिलेशनशिप की शुरुआत:बोलीं- फ्लाइट से हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी, बाकी सब तो हिस्ट्री है
July 8, 2022

ऋतिक रोशन ने क्लिक गर्लफ्रेंड सबा की फोटो:फैंस बोले- ऋतिक को फोटोग्राफर रखना हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता

ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। दरअसल, यह कैंडिड फोटो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ऋतिक ने क्लिक की थी। सबा ने फोटो के साथ लोकेशन भी टैग की है, दोनों सिटी ऑफ लव, पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं।

ऋतिक ने क्लिक की गर्लफ्रेंड सबा की फोटो
सबा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये न तो सेल्फी है और न ही मेरी कॉफी। ये फोटो ऋतिक रोशन ने ली है।” जिसके साथ उन्होंने पेरिस, फ्रांस की लोकेशन भी टैग की है। फोटो में सबा किसी आउटडोर रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं। उनके सामने एक कॉफी का कप रखा हुआ है और वो दूसरी तरफ देख रही हैं।

फैंस ने किया सबा की फोटो पर रिएक्ट
सबा की इस फोटो पर फैंस से लेकर फ्रेंड्स तक सब कमेंट कर रहे हैं। ऋतिक की कजिन पश्मिना रोशन ने कमेंट किया, ‘आप बहुत खूबसूरत हैं।’ एक फैन ने लिखा, ‘आप जितनी बाहर से खूबसूरत हैं उतनी ही दिल से भी हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘प्यार के साथ ली गई फोटो। यह अमेजिंग है।’ वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऋतिक रोशन को फोटोग्राफर रखना हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता है। एक ने लिखा, ‘आपने उन्हें एक फोटो लेने के लिए हायर किया है। बेस्ट फोटोग्राफर।’

अप्रैल में पब्लिक किया था रिलेशनशिप
ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप को इसी साल अप्रैल में पब्लिक किया था। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे। बाद में खबरें आई थीं कि दोनों गोवा से वापस लौटे थे। दरअसल ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने गोवा में एक रेस्टोरेंट की ओपनिंग की थी। फोटोज में सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी साथ दिखे थे। सबा और सुजैन सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES