कांग्रेस-इनेलो ने हरियाणा सरकार पर कसा तंज:रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-शुतुरमुर्ग रवैया अपनाकर बेरोजगारी की समस्या
July 2, 2022
भारत में बॉलीवुड के अलावा 27 फिल्म इंडस्ट्री:सेंडलवुड की KGF तो पॉलीवुड की चार साहिबजादे हैं
July 2, 2022

रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग:एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने के लिए हमला, पुलिस की 3 टीमें खंगाल रहीं CCTV

हरियाणा के जिला रोहतक के रामराज नगर में एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग। हमले में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया और आरोपी घटना स्थल से फरार होने में सफल रहे। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उससे करीब दो माह पहले एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शुक्रवार देर शाम को वह रामराज नगर स्थित मकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर दो युवक आए।

दोनों युवकों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने मास्क से मुंह छिपा रखा था। आते ही दोनों युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली से बचने के लिए वह गाड़ी के पीछे छिप गया और गोलियां गाड़ी को लगीं। गोलियां चलने की आवाज सुनकर जब गनमैन व अन्य लोग वहां आए तो आरोपी फरार हो गए। उन्होंने तुरंत हमले की सूचना पुलिस को दी।

सीसीटीवी की ली जा रही मदद

पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही हैं। शुक्रवार को घटना के बाद देर रात होने के कारण अधिक सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाली जा सकीं। पुलिस के अनुसार, अभी तक खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। इसलिए अब शनिवार को और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएंगी।

जांच अधिकारी हरदयाल सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने में सीआईए-1, सिटी पुलिस थाना व साइबर सेल की टीमें लगी हुई हैं। आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES