शिकागो यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा एल्गोरिदम तैयार किया है जो क्राइम होने से एएक हफ्ते पहले ही उसका अनुमान लगा सकेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस इन मशीन लर्निंग तकनीक की मदद से कम्प्यूटर के लिए बनाया गया यह एल्गोरिदम शिकागो में लागू किया गया।
इसे एल्गोरिदम को 7 अमेरिकी शहरों- अटलांटा, ऑस्टिन, डेट्रॉइट, लॉस एंजिल्स, फिलाडेल्फिया, पोर्टलैंड और सैन फ्रांसिस्को के डेटा के आधार पर भी तैयार किया गया है। इन शहरों में होने वाली आपराधिक घटनाओं के पैटर्न, समय व लोकेशन के आधार पर नया पैटर्न तैयार किया गया है। यह एल्गोरिदम क्राइम के पैटर्न को देखकर होने वाले क्राइम के बारे में अनुमान लगाएगा।
अपराधों के पुराने डेटा के एनालिसिस के बाद बनाया एल्गोरिदम
हत्या, हमला, चोरी सहित अन्य अपराधों के पुराने डेटा का एनालिसिस करने के बाद इसे तैयार किया गया है, ताकि भविष्य में वह अपराध दोबारा कब दोहरा सकता है इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा सके। एल्गोरिदम में क्राइम की घटनाओं के आधार पर 1,000 फीट अलग-अलग स्लॉट बनाए गए है।
क्राइम की 90% तक सटीक भविष्यवाणी का अनुमान
शोधकर्ता जेम्स इवांस ने कहा कि परिवहन, सड़कों, पैदल मार्गों, ट्रेन में होने वाले क्राइम को भी इसमें शामिल किया गया है। एल्गोरिदम से क्राइम की 90% तक सटीक भविष्यवाणी हो सकती है।