हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 15 से 19 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी की दर 50 प्रतिशत है। 20 से 24 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी की दर 41 प्रतिशत है। कुल बेरोजगारी दर 30.6 प्रतिशत है। भाजपा- जजपा सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर, चर्चा कर, हल निकालना चाहिए, न कि शुतुरमुर्ग रवैया अपना समस्या से इंकार कर दें।
ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार की भ्रष्ट एवं युवा विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि 7.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ जून में 30.6 प्रतिशत के साथ प्रदेश बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर बना हुआ है। सरकार को जुमलेबाजी छोड़कर युवाओं की रोजगार की समस्या को हल करने की दिशा में गंभीरता से काम करना चाहिए।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में लगातार देश में टॉप पर है। पिछले महीने के मुकाबले यह 6 प्रतिशत से बढ़कर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत का करीब 4 गुणा है। दिल्ली के चारों तरफ, जो हरियाणा बसता हो, वहां देश में सर्वाधिक रोजगार दर होनी चाहिए न कि बेरोजगारी दर।