एक्ट्रेस ने की महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की तारीफ:एकनाथ शिंदे की तारीफ में कंगना रनोट ने कहा- क्या इंस्पायरिंग सक्सेस स्टोरी है
July 1, 2022
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G फोन लॉन्च:फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, कीमत 28999 रुपए से शुरू
July 1, 2022

माही विज को जान का खतरा:कुक बोला- खंजर से मार दूंगा; एक्ट्रेस ने कहा- अपनी और परिवार की सेफ्टी के लिए डरी हुई हूं

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल माही विज इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल उनके घर में काम करने वाले नौकर ने माही को जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरी घटना को लेकर एक्ट्रेस ने ट्वीट किए, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिए। कपल ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नौकर के खिलाफ पुलिस कंप्लेन दर्ज करवाई है और उसे पकड़ लिया गया है। इसके बाद भी माही को डर सता रहा है।

उसने यही चीजें दिल्ली में भी कीं
एक इंटरव्यू में माही ने बताया कि कुछ महीने से एक कुक मेरे यहां काम कर रहा था। मुझे पता चला कि वह घर में चोरी भी कर रहा है। मैंने जब जय को यह बात बताई, उसने कुक का पूरा हिसाब करना चाहा तो वो पूरे महीने का पैसा मांगने लगा। इसी पर बातचीत बढ़ गई और कुक जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने यह भी कहा कि 200 बिहारी लड़के ला कर खड़ा कर दूंगा। हमने जब उसका बैकग्राउंड निकाला तो पता चला ऐसी ही चीजें उसने दिल्ली में भी की थीं।

मुझे मेरे परिवार के लिए डर लग रहा
माही ने आगे बताया कि वह आदमी फोन करके हमें धमिकियां भी देता रहा। मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी हैं। आजकल हमारे आसपास जो हो रहा है, उसे देख कर बहुत डर लगता है। अगर उसने मुझे खंजर से मार दिया क्या होगा? कुछ हो जाएगा तो लोग प्रोटेस्ट करेंगे, लेकिन इससे क्या फायदा होगा। मां अपने परिवार की सेफ्टी के लिए बहुत डरी हुई हूं। मैंने सुना है कि उसे बेल मिल जाएगी। मुझे यह भी डर है कि वह जेल से छूटने के बाद मुझसे और मेरे परिवार से बदला भी ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES