हरियाणा में आज से मानसून ने दस्तक दे दी है। विभिन्न जिलों में बदरा जमकर बरसे, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश में ही रोहतक जिला डूब गया। करीब 13 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे रोहतक जलमग्न हो गया। जिला अधिकारियों के दावों के बावजूद जल भराव से बचाव के सारे इंतजाम गुरुवार को हुई बारिश में फेल साबित हाे गए।
जल निकासी प्रोजेक्ट पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाखों के हिसाब से खर्च किए करोड़ों रुपए भी पानी में बहते नजर आए। सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू हुई बारिश में 10 बजे तक सेक्टर्स सहित शहर का पॉश एरिया डूब गया। हालात ऐसे बदतर हुए कि आमजन जल भराव से जूझते रहे। किसानों के मसीहा सर छोटूराम की धरोहर नीली कोठी भी बारिश के पानी में डूब गई।
कोर्ट के बाहर सड़क पर खड़ा बरसाती पानी।
यहां-यहां जलमगन हुआ रोहतक
रोहतक में सुबह 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक 13 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि किला रोड मार्केट, रेलवे रोड, इंदिरा मार्केट, प्रताप बाजार, गोहाना रोड, सुखपुरा चौक, सुखपुरा मोड़ से आकाशवाणी रोड, आर्य नगर, मालगोदाम रोड, शिवाजी कॉलोनी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, एकता कॉलोनी, गांधी कैंप, श्रीनगर कॉलोनी, गीता कॉलोनी, चावला कॉलोनी, सुभाष नगर, मॉडल टाउन, पीजीआईएमएस परिसर, कच्ची गढ़ी, गोकर्ण एरिया आदि इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। दिल्ली रोड पर मेडिकल मोड़ से दिल्ली बाइपास चौक राजीव नगर तक सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
सर छोटूराम की धरोहर नीली कोठी में जमा बरसाती पानी।
एमडीयू के सामने सेक्टर-14 के गेट के दोनों ओर दिल्ली रोड पर जमा हुए दो फीट से वाहन निकालना मुश्किल हो गया। रॉन्ग साइड से बाइक व कार आने से करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। इधर सेक्टर-1, 2, 3 और सेक्टर-2-3 के पार्ट की गलियों और सेक्टर-14 में भी बारिश का पानी जमा हो गया। सेक्टर तीन में स्थित सीनियर सिटीजन क्लब, आश्रम रोड, ताऊ देवीलाल पार्क, हरित वाटिका, मॉडल पार्क, एकता पार्क, मंकी पार्क, जाट भवन रोड और सेक्टर के डिवाइडिंग रोड आदि पर बारिश से जलभराव हो गया।
पब्लिक हेल्थ कार्यालय के बाहर छोटूराम चौक पर जमा पानी।
शहर में ब्लैक आउट की स्थिति
गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश की वजह से ट्रांसफार्मरों और फीडरों पर फॉल्ट आने की झड़ी लग गई। छोटूराम चौक स्थित टांसफॉर्मर में स्पार्किंग से आग भी लग गई। शहर की कालोनियों में अघोषित बिजली कट लगे। सुबह से हुई बारिश में डीएलएफ कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, ओल्ड आईटीआई, कन्हेली मोड़, अंबेडकर कॉलोनी, छोटूराम कॉलोनी, एकता कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, प्रीत विहार, हाउसिंग बोर्ड, आजाद नगर, चावला कॉलोनी, कमला नगर, बाबरा मोहल्ला, पाड़ा मोहल्ला, हिसार रोड, प्रेम नगर, दुर्गा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, भरत कॉलोनी, सुभाष नगर एरिया में बिजली कट लगे।
सर छोटूराम की धरोहर नीली कोठी की रसोई में भरा बरसाती पानी।