बेंगलुरु बेस्ड सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी बायजूस, दो अलग-अलग देशों में दो अलग-अलग कारणों से चर्चा में है। पहला कारण है 2500 कर्मचारियों की छंटनी और दूसरा नैस्डेक पर लिस्टेड एड-टेक कंपनी 2U को खरीदने की डील। सबसे पहले बात छंटनी की…
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की 22 अरब डॉलर की फर्म ने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने ग्रुप कंपनी व्हाईटहैट जूनियर और टॉपर से 27 जून और 28 जून को 1,500 से ज्यादा और 29 जून को 1,000 कर्मचारियों को निकाला है। इसमें सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन, कंटेंट और डिजाइन टीमों के फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी शामिल है।
कंपनी ने फोन पर मांगा इस्तीफा
कुछ कर्मचारियों को 27 जून की शाम को उनके मैनेजर्स और HR से फोन आया। इसके बाद 28 जून को ऑफिशियल कम्यूनिकेशन में कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस्तीफा देने के लिए कहा। उन्हें जून की सैलरी के साथ ऐक्स्ट्रा सैलरी और परफॉर्मेंस बोनस का वादा किया गया। सबसे ज्यादा कर्मचारी कंटेंट और डिजाइन टीम से निकाले गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI को टॉपर से निकाले गए एक कर्मचारी ने कहा, ‘मैं केमिस्ट्री सब्जेक्ट मैटर का हिस्सा हूं। मेरी पूरी टीम को हटा दिया गया है। इस्तीफा देने वालों को 1 महीने का वेतन और ऐसा न करने वालों को कोई वेतन नहीं मिलेगा।’
बायजूस ने रिपोर्ट का खंडन किया
बायजूस ने बयान जारी करते हुए मनी कंट्रोल की रिपोर्ट का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘हम मनी कंट्रोल की प्रस्तुत गलत सूचना का दृढ़ता से खंडन करते हैं। हम लॉन्ग टर्म ग्रोथ में तेजी लाने के लिए अपनी ग्रुप कंपनीज में टीमों को ऑप्टिमाइज कर रहे हैं। इस पूरी कवायद में बायजूस की ग्रुप कंपनियों के 500 से कम कर्मचारी ही प्रभावित होंगे।’
अब बात 2U के अधिग्रहण की…
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार बायजूस ने पिछले हफ्ते 2U के बोर्ड को अधिग्रहण के लिए 15 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया है। बुधवार को नैस्डैक पर 2U का शेयर 10.92 डॉलर पर बंद हुआ। इस भाव से बायजूस का ऑफर करीब 60% प्रीमियम पर है। ये 2U की एंटरप्राइस वैल्यू को 2 अरब डॉलर बनाता है। एंटरप्राइस वैल्यू कंपनी की टोटल वैल्यू को कहा जाता है। इसमें कर्ज भी शामिल होता है।
कंपनी का करंट मार्केट कैप 717 मिलियन डॉलर है। उसपर 1 अरब डॉलर का कर्ज और अन्य देनदारियां हैं। इस हिसाब से बायजूस का ऑफर 1 अरब डॉलर का है। 2021 की शुरुआत में 2U के शेयर 55.55 डॉलर तक पहुंच गए थे। उस भाव से ये करीब 80% टूट चुके हैं। मार्केट रिसर्चर CB इनसाइट्स के मुताबिक, बायजूस भारत का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप है, जिसका वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर है।