बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन बहनों को अपने हाथ से गोल गप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशनल इवेंट के दौरान का है। इस इवेंट में अक्षय की बॉन्डिंग अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ काफी अच्छी नजर आ रही है।
यह फिल्म एक दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अक्षय के साथ-साथ भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादी खतीब और श्रीकांत का सारांश भी हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।