मोदी आज G-7 समिट में हिस्सा लेंगे:हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर चर्चा होगी; जर्मनी से UAE जाएंगे PM
June 27, 2022
तारक मेहता का उल्टा चश्मा:अंजली भाभी उर्फ नेहा मेहता के अनपेड ड्यूज वाले आरोप पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी,
June 27, 2022

सिंगर की बेटी का आग्रह:तमारा ने किया केके की टीम का बचाव, बोलीं- मैं आपसे नफरत न फैलाने की अपील करती हूं

दिवंगत सिंगर केके की बेटी तमारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में तमारा ने लोगों से सिंगर के मैनेजर हितेश भट्ट और शुभम भट्ट के खिलाफ नफरत न फैलाने का आग्रह किया है। तमारा ने केके के टीम मेंबर्स के साथ कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि सिंगर अपने टीम मेंबर्स से बहुत प्यार करते थे।

तमारा ने केके की टीम को बोला थैंक्यू
तमारा ने कैप्शन में लिखा, “इस फोटो में मौजूद सभी लोगों को हम थैंक्यू बोलना चाहते हैं, क्योंकि इन लोगों ने डैड की यात्राओं में उनका साथ दिया। मैंने हितेश अंकल से कहा, मैं, नकुल और मां, डैड के आखिरी पलों में उनके साथ नहीं थे, लेकिन हम सबको इस बात की तसल्ली थी कि वो हमेशा डैड के साथ थे। जब से उन्होंने डैड के साथ जॉइन किया था, डैड का सारा स्ट्रेस गायब हो गया था।”

केके की बेटी तमारा ने शेयर किया पोस्ट।

केके की बेटी तमारा ने शेयर किया पोस्ट।

केके की टीम को कहा दूसरी फैमिली
तमारा ने आगे लिखा, “हितेश अंकल और शुभम के लिए भेजे गए कई नफरत भरे मैसेजेस के बारे मुझे पता चला। आप लोगों में से जो भी यह गंदा व्यवहार कर रहे हैं, अपने आप से पूछो कि अगर डैड यह सब देखते तो वो क्या सोचते? आप डैड की टीम को किसी जर्नलिस्ट या चैनल के आधार पर जज कर रहे हैं। ऐसे किसी भी आधार पर नफरत मत फैलाओ। डैड के सारे फैंस हमें प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। हालांकि, जब भी डैड हमारे साथ नहीं होते थे, वो अपनी दूसरी फैमली यानी की अपनी टीम के साथ हुआ करते थे।”

नफरत न फैलाने की अपील की
तमारा ने केके की टीम का बचाव करते हुए आगे लिखा, “प्लीज ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास मत करो, डैड की दूसरी फैमिली, उनकी टीम को भी उतने ही प्यार और सपोर्ट की जरूरत है, जितनी की हमें है। मुझे बहुत खुशी है कि डैड के आखिरी दिन हम भले ही उनके साथ नहीं थे, लेकिन उनकी टीम उनके साथ थी। मैं आप सभी से किसी भी तरह की नफरत न फैलाने की अपील करती हूं।”

कोलकाता में हुआ था केके का निधन
केके का निधन 53 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से 31 मई को हुआ था। कोलकाता में नाजरुल मंच पर परफॉर्म करने के दौरान सिंगर की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके बाद सिंगर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES