फतेहाबाद में युवक को मारी गोली:सूलीखेड़ा फाटक के पास पुरानी रंजिश के चलते हमला; घायल हिसार केअस्पताल में भर्ती
June 27, 2022
अमरनाथ यात्रा का पहला दिन:हर 5 कदम पर पुलिस का जवान तैनात, मुफ्त खाना बांट रहे लंगरों में लग्जरी होटलों जैसे इंतजाम
June 30, 2022

रोहतक में कांग्रेस का अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह:भूप्रेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध,

हरियाणा के जिला रोहतक में सोमवार को अंबेडकर चौक स्थित चर्च रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सत्याग्रह किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए खिलवाड़ करने वाली योजना है। जिसका युवा ही नहीं हर वर्ग विरोध कर रा हहै। साथ ही युवाओं के भविष्य को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करके अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। सरकार को चाहिए कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।

रोहतक में आयोजित सत्याग्रह में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

रोहतक में आयोजित सत्याग्रह में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

कांग्रेस ने सोमवार को सत्याग्रह की पहले ही घोषणा कर दी थी। जिसके बाद कांग्रेसी सत्याग्रह में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। सत्याग्रह में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि युवा चार-पांच साल कड़ा परिश्रम करके अपने आपको सेना में जाने योग्य बनाता है। यहां युवा केवल नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते, बल्कि उनमें देश की सेवा करने का भी जज्बा होता है। अगर सरकार युवाओं को अब केवल चार साल के लिए सेना में भर्ती करेगी तो यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलाड़ होगाऔर साथ ही देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी। जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। इसलिए सरकार इसको रद्द करके देश को गल दिशा में जाने से बचाए। इस दौरान रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह कर रही है। सरकार युवाओं पर दर्ज मुकदमों को भी जल्द से जल्द वापस ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES