साउथ अफ्रीका के नाइटक्लब में मिले 21 स्टूडेंट्स के शव:मरने वालों में 13 साल का बच्चा भी शामिल, मौत की वजह साफ नहीं
June 27, 2022
सिंगर की बेटी का आग्रह:तमारा ने किया केके की टीम का बचाव, बोलीं- मैं आपसे नफरत न फैलाने की अपील करती हूं
June 27, 2022

मोदी आज G-7 समिट में हिस्सा लेंगे:हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर चर्चा होगी; जर्मनी से UAE जाएंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जर्मनी के बावेरिया की वादियों में स्थित श्लॉस एल्माऊ पैलेस में G-7 समिट में हिस्सा लेंगे। मोदी मुख्य रूप से G-7 के दो सेशन में हिस्सा लेंगे। शिखर सम्मेलन में क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी है, जिस पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। इसके अलावा यूक्रेन-रूस जंग, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर भी चर्चा में शामिल होंगे। इसके बाद वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का भी दौरा करेंगे।

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे थे। वहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। मोदी ने कहा था- आज 26 जून है जो डेमोक्रेसी के लिहाज से अहम है। आज से 47 साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने उसे कुचलने का प्रयास किया गया था। इसी दिन डेमोक्रेसी पर इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद लोकतंत्र की जीत हुई। भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES