‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता की पत्नी अंजली भाभी का रोल निभा रहीं नेहा मेहता ने 2 साल पहले शो छोड़ दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने यह दावा किया था कि शो के मेकर्स ने अभी तक उनका पुराना पेमेंट नहीं किया है। अब हाल ही में शो के मेकर्स ने इस आरोप को गलत बताते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।
ई-मेल्स का नहीं दिया जवाब
नेहा के आरोप पर रिएक्ट करते हुए मेकर्स ने बयान जारी कर लिखा, “हम अपने एक्टर्स को फैमिली मानते हैं। हमने नेहा को कई बार कॉन्टेक्ट किया था, पर वो एग्जिट फॉर्मेलिटीज को टालती रहीं, जिसके बिना हम फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते। यह कंपनी की पॉलिसी है। उन्होंने पिछले दो सालों से हमारे सभी मैसेजेस या कॉल का रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया था और उन्होंने हमसे बिना मिले ही शो छोड़ दिया था।” बता दें की एक्ट्रेस 12 सालों तक शो का हिस्सा थीं।
मेकर्स ने आरोपों को ठहराया गलत
मेकर्स ने आगे लिखा, “बेहतर होता अगर उन्होंने उन मेकर्स पर झूठे आरोप लगाने के बजाए उनके इ-मेल्स का जवाब दिया होता, जिन्होंने उसे 12 सालों का फेम और करियर दिया है। हम मामले में सही कार्रवाई की मांग करते हैं।” बता दें इस मामले में नेहा की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला
अंजली भाभी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नेहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था, “2020 में शो छोड़ने से पहले मैंने 12 सालों तक तारक मेहता में अंजली भाभी के रूप में काम किया है। लेकिन मेरी आखिरी 6 महीने की फीस अब भी पेंडिंग है। शो छोड़ने के बाद मैंने कई बार, मामले को लेकर, मेकर्स को कॉल भी किया था। मुझे शिकायत करना अच्छा नहीं लगता…उम्मीद है कि जल्द ही कोई सॉल्यूशन निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिल जाएगी।”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है और कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है।