रोहतक में चाकू मारकर युवक की हत्या:गोकर्ण रोड पर हुई वारदात के आरोपियों की तलाश में 3 टीमें, बोर्ड करेगा मृतक का पोस्टमार्टम
June 27, 2022
फतेहाबाद में युवक को मारी गोली:सूलीखेड़ा फाटक के पास पुरानी रंजिश के चलते हमला; घायल हिसार केअस्पताल में भर्ती
June 27, 2022

बहादुरगढ़ नहर में डूबे 2 चालक:एक का शव मिला; दूसरे की तलाश जारी, GPS से गाड़ी ढूंढते नहर तक पहुंचे परिजन

हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित बादली से गुजर रही NCR नहर में नहाने उतरे 2 चालक डूब गए। एक का शव बरामद हो गया है, दूसरे को गोताखोर तलाश कर रहे हैं। बादली थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। जीपीएस की मदद से दोनों को ढूंढते हुए परिजन पुलिस को साथ लेकर नहर तक पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, टीकरी बॉर्डर निवासी राकेश (30) और दिल्ली के मुंडका निवासी बदन सिंह (48) रविवार को गुरुग्राम के फर्रुखनगर से पिकअप गाड़ी में सामान अनलोड करने के लिए आए थे। रात के समय वहां से वापसी के दौरान NCR नहर पर नहाने के लिए रुके। जिस गाड़ी में वे सामान अनलोड करने के लिए आए थे, उसमें जीपीएस लगा हुआ था। रविवार देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन संपर्क भी नहीं हो पाया।

परिजन इसके बाद जीपीएस को ट्रैक करते हुए बादली क्षेत्र पहुंचे। सोमवार को बदन सिंह का शव मुंडाखेड़ा पंप हाउस के पास बरामद हुआ, राकेश की तलाश जारी है। बादली थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि अब डूबने की वजह पता नहीं चल पाई है। राकेश की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES