जलहित में जारी; रेट 5 गुना बढ़ाने की तैयारी:प्रस्ताव तैयार; हरियाणा सरकार की मुहर लगनी बाकी, पानी की वेस्टेज न करें लोग
June 25, 2022
GST में आते ही पेट्रोल 33 रुपए और बियर 17 रुपए सस्ती हो सकती है; जानिए अगले 2 दिनों में क्या-क्या बदलने की संभावना
June 27, 2022

हादसे में जान गवाने वालों के लिए हुई शोक सभा:सोनीपत में हुए सड़क हादसे में घायल पीजीआई के तीनों छात्र खतरे से बाहर

झज्जर-मेरठ हाईवे पर सोनीपत में हुए हादसे में घायल होने के बाद पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्रों की हालत में सुधार होने लगा है। एक छात्र को पहले दिन ही होश आ जाने के बाद शुक्रवार तक बाकी दोनों छात्रों को भी होश आ गया। डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। दिनभर उनका हालचाल लेने के लिए पहुंचने वाले छात्र आईसीयू के बाहर तक जाकर लौटते रहे।

400 से ज्यादा छात्र आईसीयू के बाहर से लौटे: दुर्घटना में घायल तीनों छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पीजीआई हॉस्टल के छात्र सुबह से शाम तक ट्रॉमा सेंटर में पहुंचते रहे। आईसीयू के अंदर तक पहुंचने कर घायलों को देखने का प्रयास किया। दिनभर आईसीयू के बाहर तक पहुंचे छात्रों को गार्ड व्यवस्थाओं का हवाला देकर लौटते रहे। कई छात्र उन्हें देखने के लिए देर तक रिक्वेस्ट करते हुए दिखाई दिए।

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की: सड़क हादसे में छात्रों की मौत के बाद शुक्रवार को पीजीआई के लेक्चरर थिएटर में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें पीजीआई के आला अफसरों के अलावा काफी संख्या में छात्र शामिल हुए। दो मिनट का मौन धारण करके मृतक छात्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। वीसी डॉ. अनिता सक्सेना, डॉ. ईश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल उपस्थित रहे।

ये है तीनों घायलों की स्थिति

नरवीर के मुंह की हुई माइनर सर्जरी

नरवीर को शुक्रवार रात करीब 2 बजे होश आया। उसके सिर में गहरी चोट होने के अलावा मुंह पर नाक के पास चोट हैं। साथ ही एक हाथ और एक पैर टूटा हुआ है। शाम को नरवीर के मुंह पर माइनर सर्जरी की गई। इसके बाद अन्य हिस्सों पर सर्जरी के लिए ट्रीटमेंट शुरू किया हुआ है। इसके अलावा हाथ और पैर के ऑपरेशन के लिए ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। शरीर पर जलने के निशान नहीं मिले हैं।

अंकित के एक पैर का ऑपरेशन हुआ, दूसरे की तैयारी दुर्घटना में खिड़वाली निवासी अंकित के सिर पर गंभीर चोट आई थी। दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया हुआ है। हाथ तीन अलग-अलग जगहों से जले हुए हैं। साथ ही पैरों की उंगलियां भी आगे से थोड़ी जल गई हैं। अंकित को गुरुवार दोपहर को ही होश आ गया था। इसके बाद उसके एक पैर का ऑपरेशन किया गया। अब दूसरे पैर का ऑपरेशन करने की तैयारी की जा रही है।

सोमवीर का टूटा जबड़ा, एक हाथ व एक पैर में भी फ्रैक्चर सबसे अधिक गंभीर रुप से घायल सोमवीर को शुक्रवार दोपहर 11 बजे होश आया। सिर में गहरी चोट है। जबड़ा भी टूट चुका है। इसके अलावा एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर है। ऑपरेशन करने की जरूरत है। साथ ही पैर पर तीन जगह छाले पड़े हुए हैं। वह फिलहाल खतरे से बाहर आया है। डॉक्टर शनिवार को उसका ऑपरेशन कर पाने की उम्मीद जता रहे हैं।

छात्रों ने मेडिकल मोड़ तक निकाला कैंडल मार्च

शाम के समय छात्रों ने पीजीआई के डीन पार्क से लेकर मेडिकल मोड तक कैंडिल मार्च निकाला। इसमें मृतक तीन छात्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अभिषेक, तरुण, शुभम, अमन, भव्या आदि छात्र शामिल रहे।

आईसीयू में घायलों से मिले पूर्व सीएम

शाम को करीब 5 बजे प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। इस बीच उन्होंने अंकित से बात की। सीएमएस डॉ. ईश्वर सिंह ने उन्हें घायलों की स्थिति बताई। इस बीच पूर्व सीएम ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ रोहतक के विधायक बी.बी बतरा, पूर्व विधायक संत कुमार, डॉ. ध्रुव चौधरी, सुधीर कातयाल रहे।

परिजनों से हाल जान रहे साथी

पीजीआई के छात्रों न केवल घायल छात्रों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं बल्कि उनकी झलक देखने के लिए भी व्याकुल हैं। घायल सोमवीर के चाचा राजकुमार ने बताया कि उनके पास कई छात्रों के कॉल आए हैं। वह घटना पर दुख प्रकट करने के साथ ही सोमवीर को एक बार देखने की परमिशन दिलाने की बात कह रहे हैं। अंकित के परिजनों ने बताया कि छात्रों के फोन घर पर अन्य सदस्यों के पास भी आ रहे हैं। इस बीच सहानुभूति जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES