रेवाड़ी में आज फिर चलाया जाएगा बुल्डोजर:4 एकड़ जमीन हुई अवैध कब्जा मुक्त; बाधा डालने वालों पर FIR दर्ज
June 25, 2022
NDA के राष्ट्रपति कैंडिडेट को BSP का समर्थन, मायावती बोलीं- हमें किसी को भी समर्थन देने का हक
June 25, 2022

ट्रक ड्राइवर का रास्ता रोककर लूटपाट:मारपीट और गाली गलौज; अंबाला से रोहतक आते समय बाइक से पीछा किया

हरियाणा के जिला रोहतक स्थित गांव सांघी रोड पर बाइक सवार 5 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार-शनिवार आधी रात को अंबाला से रोहतक आ रहे ट्रक चालक का गांव सांघी रोड पर दो बाइक सवार 5 युवकों ने पीछा किया। वहीं मोटर साइकिलों को सड़क पर खड़ा करके ट्रक को रुकवाकर मारपीट करते हुए रुपए व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। राजस्थान के जिला अलवर के गांव विजयपुर निवासी शाहरूख ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। शुक्रवार-शनिवार रात को करीब एक बजे ट्रक लेकर अंबाला से रोहतक की तरफ आ रहा था। जब वह गांव ब्राह्मणवास फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो टोल से बचने के लिए गाड़ी पुल के नीचे से गांव सांघी रोड पर ले आया।

इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर 5 युवक आए। उक्त युवकों ने बाइकों को बीच रोड पर लगा दिया और गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी रुकते ही उक्त युवकों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी और कहा जितने पैसे हैं, निकाल लो, नहीं तो जान से मार देंगे। उक्त युवकों ने शाहरूख की जेब से पर्स निकाला, जिसमें 5 हजार रुपए व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

साथ ही दो मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES