धीन-सारण मार्ग पर हादसा:स्कॉर्पियो ने 4 महिलाओं को टक्कर मारी, 1 की मौत, पुलिस का तर्क- आराेपी काे काेर्ट से मिल चुकी जमानत
June 17, 2022
एक्ट्रेसेस बॉलीवुड से हुईं दूर:सायरा बानो 22 की उम्र में शादी कर फिल्मों से हुईं दूर, भाग्यश्री ने भी शादी के बाद फिल्मों में नहीं किया काम
June 17, 2022

विवाद पर रिएक्शन:विशाल ददलानी ने भारत के मुसलमानों से माफी मांगी, बोले- देश की राजनीति पर शर्मिंदा हूं;

बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर कमेंट को लेकर जारी विवाद के बीच गुरुवार को भारत के मुसलमानों और सभी भारतीयों से माफी मांगी। विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारतीय मुसलमानों के प्रति प्यार और एकता का संदेश भी दिया है। सिंगर ने सभी हिंदुओं की ओर से शेयर किए इस संदेश में कहा है कि मुसलमानों की पहचान भारत या किसी अन्य धर्म के लिए बिल्कुल भी खतरा नहीं है।

आपका दर्द हमारा दर्द है
विशाल ददलानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं बहुसंख्यक भारतीय हिंदुओं की ओर से भारतीय मुसलमानों से यह कहना चाहता हूं। आपको देखा और सुना जाता है, प्यार किया जाता है और आप कीमती हैं। आपका दर्द हमारा दर्द है। आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है, आपकी पहचान भारत या किसी और के धर्म के लिए खतरा नहीं है। हम एक राष्ट्र, एक परिवार हैं।”

देश की राजनीति पर शर्मिंदा हूं
सिंगर ने आगे कहा, “मैं भी सभी भारतीयों से यह कहना चाहता हूं। मुझे भारतीय राजनीति की कुरूप प्रकृति के लिए खेद है, जो हमें खुशी-खुशी छोटे समूहों में बांट देगी, जब तक कि हम अकेले खड़े नहीं हो जाते। वे सब निजी फायदे के लिए कर रहे हैं, लोगों के लिए नहीं। उन्हें जीतने मत दो।” विशाल की इस पोस्ट पर कांग्रेस MP शशि थरूर ने कमेंट कर उन्हें साबाशी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES