रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर नजर आए। वे सब फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। वहीं शो में एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर और उसकी कहानी सुनकर अनिल इमोशनल हो गए और उन्हें अपनी मां की याद आ गई।
अनिल कहते हैं, ‘मणि को और उनकी मां को देखकर, मुझे मेरा बचपन याद आ गया। वो मशीन याद आ गई। वो सिलाई वाली मशीन थी। हाथ से भी चलती थी और पांव से भी चलती थी। जिस तरह आप ये पैंट और शर्ट बनाती हैं, मेरे लिए मेरी मम्मी भी बनाती थी। आज मैं यहां बैठा हूं। आप भी बहुत आगे बढ़ोगे।