सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेट थे। दोनों ने इसकी जानकारी अपने फैंस से सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। बुधवार को मीरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ घंटो बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी शेयर करते हुए प्राक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें
प्राक ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, मुझे काफी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे बच्चे का जन्म होते ही निधन हो गया है। इस समय हम पैरेंट्स के रूप में सबसे बुरे समय से गुजर रहे हैं। यह बहुत पीड़ादायक है। हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का उनकी मेहनत और एफर्ट्स के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम अंदर से टूट गए हैं, आप सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
तेरी मिट्टी से मिली पहचान
बी प्राक और मीरा 4 अप्रैल 2019 को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके एक साल बाद ही दोनों बेटे के पैरेंट्स बनें थे। कपल के बेटे का नाम अदब है। प्राक ने कुछ महीनों पहले ही दूसरे बच्चे के आने की जानकारी शेयर की थी। प्राक को केसरी फिल्म के तेरी मिट्टी गाने से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी गाने गाए और कंपोज किए हैं। हाल ही में उनका गाना तुम इश्क नहीं करते रिलीज हुआ है।