विराट कोहली को लेकर अफरीदी का बड़ा बयान:बोले- क्रिकेट में टाइम पास कर रहे है विराट, ऐटीट्यूड पर उठाए सवाल
June 16, 2022
ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर को जेल:रेप के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, टिंडर पर हुई थी विक्टिम से मुलाकात
June 16, 2022

कमाई में इंटरनेशनल मैचों से आगे IPL:BCCI को हर IPL मैच से मिलेंगे 118 करोड़ रुपए; टेस्ट, टी-20 और वनडे से 58 करोड़ ज्यादा

IPL के 2023-2027 तक के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बिके हैं। इससे BCCI को बंपर फायदा हुआ है। स्थिति ये है कि IPL के एक मैच की कीमत भारत में होने वाले इंटरनेशनल मैचों से दोगुनी हो गई है। 2023 से IPL के हर मैच से BCCI 118.03 करोड़ रुपए की कमाई करेगा। इससे पहले 2018 से 2022 तक IPL के एक मैच से BCCI 54.49 करोड़ रुपए कमाता था। वहीं, टीम इंडिया भारत में जो भी टेस्ट, वनडे या टी-20 मुकाबला खेलती है उससे BCCI को 60.18 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

भारत में होने वाले 2023 तक के इंटरनेशनल मैच के मीडिया राइट्स अभी स्टार नेटवर्क के पास हैं। माना जा रहा है कि IPL के कारण अब इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स के दाम भी आसमान छूने वाले हैं।

हर ओवर की कीमत 2.95 करोड़, हर एक गेंद से कमाई 49 लाख
2023 से IPL के हर ओवर से BCCI 2.95 करोड़ रुपए कमाई करेगा। वहीं, हर गेंद की कीमत 49 लाख रुपए होगी। 2018 के मीडिया राइट्स से अगर कम्पेयर करें तो BCCI को ओवर ऑल 196% का फायदा हुआ है।

डिज्नी स्टार ने भारतीय महाद्वीप के TV राइट्स को 23,575 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। वहीं, वायकॉम 18 ने भारतीय महाद्वीप के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में अपने नाम किया है। चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को भी वायकॉम 18 ने ही 3,258 करोड़ रुपए में खरीदा है।

5 साल में IPL के 410 मैच कराएगा BCCI
2023 से 2027 तक BCCI IPL के 410 मैच आयोजित करने वाला है। 2023-24 में 74-74 मैच खेले जाएंगे। वहीं, उसके बाद साल 2025 और 2026 में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन दोनों साल में 84-84 मुकाबले होंगे। 2027 में 94 मैच कराने की योजना है।

पाकिस्तान सुपर लीग के 34 मैच के मीडिया राइट्स सिर्फ 83 करोड़ रुपए में
अगर IPL के मीडिया राइट्स की तुलना पाकिस्तान में होने वाली लीग PSL से करें तो आप हैरान रह जाएंगे। आमतौर पर PSL में 34 मैच होते हैं और इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सिर्फ 83 करोड़ रुपए ही कमाता है। यानी प्रत्येक मैच से पाकिस्तान बोर्ड सिर्फ ढाई करोड़ के आसपास कमाता है। 2023 से इससे ज्यादा IPL के एक ओवर की कीमत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES