दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुशांत को याद कर रहे हैं। इस बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह के साथ की 4 थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, “मैं हर दिन तुम्हें याद करती हूं (मिस यू एवरी डे)।” इसके साथ रिया ने ब्लैक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है। इन सभी फोटोज में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं।
सुशांत की बहन ने कहा- भाई आप अमर हो
वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी एक हार्टफेल्ट नोट शेयर कर अपने भाई को याद किया है। उन्होंन सुशांत की एक फोटो शेयर कर लिखा, “भाई आपको अपना नश्वर शरीर छोड़े हए 2 साल हो गए हैं। लेकिन, आप अपनी वेल्यूज के कारण अमर हो गए हो, जो आप फॉलो करते थे। दया, करूणा और सबको प्यार करना आपके गुण थे। आप कई लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे।”
आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे
श्वेता सिंह ने आगे लिखा, “हम आपके सम्मान में, आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे। भाई, आपने दुनिया को बेहतर होने के लिए बदल दिया है और आपकी अनुपस्थिति में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। आइए हम सभी आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से कर्म करें।” श्वेता ने इस नोट के आखिरी में एक शायरी भी लिखी है-“घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यु कर ले, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए- निदा फाजली।” सुशांत के फैंस समेत कई सेलेब्स भी पोस्ट शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।