महंगाई के दौर में भी बिजनेस पर भरोसे का संकेत, 11 प्रमोटरों ने बढ़ाई अपनी कंपनी में हिस्सेदारी
June 14, 2022
आज पूरी होगी IPL मीडिया राइट्स की नीलामी:46 हजार करोड़ से ज्यादा की बोली लगी,
June 14, 2022

सोनीपत हादसे में 3 नौजवानों की मौत:दिल्ली से ब्रेजा में मुरथल खाना खाने आए थे; मृतकों में 2 नर्सिंग ऑफिसर

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात एक ट्रक की चपेट में आकर ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दिल्ली के 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी गौरव, अंकित और जितेंद्र के तौर पर हुई है। थाना मुरथल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा है। मृतकों में दो युवक नर्सिंग ऑफिसर थे, जबकि एक दिल्ली डीटीसी में ड्राइवर बताया जा रहा है।

दिल्ली लौटते वक्त हादसा

दिल्ली के पश्चिम विहार के माँ शक्ति अपार्टमैंट के कुलदीप दहिया ने बताया कि बीती रात 12 बजे उसका भांजा गौरव निवासी सेक्टर 24 रोहिणी अपने दोस्तों जितेंद्र कुमार व अंकित और गौरव निवासी नांगल ठाकरान दिल्ली से अपनी बरेजा गाड़ी में मुरथल ढ़ाबों से खाना खाकर वापस दिल्ली के लिए चले थे। गाड़ी गौरव चला रहा था। इसी बीच गौरव अपनी गाड़ी को भिगान टोल प्लाजा से दिल्ली की तरफ मोड़ने लगा तो एक ड्राइवर ने लापरवाही से अपने ट्रक को दिल्ली की ओर मोड़ने का प्रयास किया।

ट्रक से टकराकर डिवाइडर से भिड़ी

कुलदीप का कहना है कि उनकी गाड़ी गौरव की गाड़ी के साथ चल रही थी। उसके देखते ही देखते एक ट्रक सड़क के बाएं किनारे से, लापरवाही व तेज स्पीड, गफलत से चलाते हुए ड्राइवर ने एक दम से ट्रक को GT रोड़ पर लाकर दिल्ली की तरफ मोड़ दिया। इस बीच ट्रक का अगला हिस्सा गौरव की बरेजा कार को से लगा। इससे कार रोड़ के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराई।

तीन की मौत देख मामा खो बैठा सुधबुध

हादसे में उसके भांजे गौरव, उसके दोस्त अंकित व जितेंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद वह भी सुध बुध खो बैठा। घायल गौरव को एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल सोनीपत भेजा। उसने होश में आने के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। उसने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया। थाना मुरथल पुलिस ने कुलदीप दहिया की शिकायत पर धारा 279, 337, 338, 304A IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES