अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत मिलने के मामले में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह सिर्फ डर का माहौल बनाने की कोशिश थी। मंत्रालय के मुताबिक, लॉरेंस गैंग सलमान और उनके पिता को डराकर अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। यह उसका पब्लिसिटी स्टंट था। इसके बाद यह गैंग बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसा वसूलने की फिराक में थी।