शेयर मार्केट:सेंसेक्स करीब 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 52952 पर, इंफोसिस और विप्रो के शेयर में बढ़त
June 14, 2022
सोनीपत हादसे में 3 नौजवानों की मौत:दिल्ली से ब्रेजा में मुरथल खाना खाने आए थे; मृतकों में 2 नर्सिंग ऑफिसर
June 14, 2022

महंगाई के दौर में भी बिजनेस पर भरोसे का संकेत, 11 प्रमोटरों ने बढ़ाई अपनी कंपनी में हिस्सेदारी

शेयर बाजार में भारी गिरावट से ज्यादातर निवेशक और ट्रेडर घबराए हुए हैं। कुछ कंपनियों के मार्केट-कैप में भारी गिरावट आई है, लेकिन कुछ प्रमोटर इसका फायदा भी उठा रहे हैं। इस साल अब तक दर्जनभर कंपनियों के प्रमोटरों ने अपनी ही कंपनी के 50 करोड़ से लेकर 1,200 करोड़ रुपए तक के शेयर खरीदे हैं।

एलकेपी सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड एस. रंगनाथन के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि इन प्रमोटरों ने पहले अपने शेयरों की बिकवाली की थी और अब खरीदारी कर रहे हैं। बीते एक साल में इन्होंने अपने शेयर नहीं बेचे हैं। उन्होंने बताया कि एलएंडटी फाइनेंस के प्रमोटरों ने 28 मार्च को एक ही दिन में 3% (करीब 6 करोड़ रुपए) शेयर खरीद लिए थे। इसके चलते उस दिन इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया था। जिन अन्य कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है उनमें एलएंडटी फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।

निवेशकों के लिए खास संकेत

रंगनाथन के मुताबिक, ये शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी दुनियाभर में महंगाई चरम पर है और ब्याज दरें बढ़ रही हैं। ऐसी मुश्किल घड़ी में प्रमोटर तभी अपने शेयर खरीदते हैं, जब उन्हें यकीन हो कि निकट भविष्य में बिजनेस बढ़ेगा।’

क्या हैं सेबी के नियम?
बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक, प्रमोटर हर साल अपनी-अपनी कंपनी में 5% तक हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। बाजार में गिरावट को देखते हुए प्रमोटर इसी नियम का फायदा उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES