बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को धमकी भरा खत मिलने के मामले में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह सिर्फ डर का माहौल बनाने की कोशिश थी। इसके पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह खुलासा किया था कि यह धमकी भरा खत लॉरेंस ने ही अपने गुर्गों से सलमान के पिता तक पहुंचाया था।
पैसा वसूलना चाहता था लॉरेंस
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट अनुसार, महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान को धमकी देकर लॉरेंस सिर्फ पब्लिसिटी पाना चाहता था। साथ ही वह बड़े लोगों में अपनी गैंग का डर बनाना चाहता था। इसके बाद वह बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसा वसूलने की फिराक में थी।
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला रविवार की सुबह तब सामने आया था जब सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। काला हिरण मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
सलमान अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने निकल जाते हैं।
जालोर से तीन लोग मुंबई आए थे
मुंबई पुलिस ने बताया था कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस ने ही सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत लिखा था। लॉरेंस की गैंग से तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में चिट्ठी छोड़ने आए थे। चिट्ठी छोड़ने के बाद तीनों ने आरोपी सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी।
पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने यह भी बताया कि गोल्डी बराड़ के ही जरिए सलीम खान तक खत पहुंचाया गया था। मुंबई पुलिस ने आगे यह भी बताया, क्राइम ब्रांच ने खत डालने वाले लोगों की पहचान कर ली है। उनसे जुड़े कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।
लॉरेंस का करीबी है विक्रम
विक्रमजीत बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। वह राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का करीबी था, लेकिन उसके एनकाउंटर के बाद वह लॉरेंस की गैंग से जुड़ गया। अब यह लॉरेंस का करीबी है और यही उसके सारे काम करता है। बराड़ के ऊपर करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
जोधपुर कोर्ट मे गैंगस्टर लॉरेंस ने सार्वजनिक तौर पर सलमान की हत्या करने की बात कही थी। (फाइल फोटो)।
मुझे किसी का कॉल नहीं आया: सलमान खान
रिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सलमान से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने कहा, ‘धमकी वाले खत को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है। आजकल मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। लॉरेंस के बारे में 2018 में सुना था, क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी, लेकिन मैं गोल्डी और लॉरेंस को जानता नहीं हूं।’
धमकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने पुलिस को कहा- ‘हाल-फिलहाल में मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ और न ही बहस हुई है। मुझे धमकी भरा कोई मैसेज या कॉल भी नहीं आया। खत भी मुझे नहीं मेरे पिताजी को मिला। वह भी तब जब वह सुबह टहलने निकले थे।’
काला हिरण मामले में सलमान को दी थी धमकी
इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, इसलिए इसका शिकार करने के आरोपी सलमान खान को लॉरेंस ने जान से मारने की धमकी दे डाली थी।