साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली है। दिग्गज कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय टीम ने इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को काफी हल्के में ले लिया। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। आप सुशील दोषी के इस पॉडकास्ट को आर्टिकल के साथ दी गई पहली तस्वीर को क्लिक कर सुन सकते हैं।
कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देना भारी पड़ा
दोषी ने कहा कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस लिहाज से भारत को अपने तमाम अहम खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देना चाहिए था, लेकिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दे दिया गया। इस फैसले का नतीजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है।