हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शख्स की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट दिल्ली के इंद्रलोक स्थित ओंकार नगर निवासी मोहम्मद अब्बास (38) धुएं की चिमनी रिपेयरिंग का काम करता था। रविवार को वह राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में चिमनी रिपेयर करने के लिए आया था।
वापस लौटते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लाई ओवर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अब्बास की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धारूहेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अब्बास के भाई सुलेमान अब्बास ने उसकी पहचान की। पुलिस ने सुलेमान की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।